शुक्रवार को बालोतरा जिले में स्थित समदड़ी क्षेत्र के अजीत गाँव से ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना मिली दोपहर की तेज धुप में बबूल की झाड़ियो में एक नवजात शिशु के रोने के आवाज आने पर ग्रामीणों ने देखा की झाड़ियो में नवजात बच्ची रो रही थी सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत CHC समदड़ी में प्राथमिक उपचार के लिए नवजात शिशु भर्ती करवाया . नवजात शिशु बेहतर ईलाज के लिए CHC समदड़ी ने नवजात शिशु जिला अस्पताल बालोतरा रेफर किया बालोतरा उपखंड में अधिकारियो को सूचना मिलते ही DSP नीरज शर्मा और उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास बालोतरा जिला अस्पताल पहुंचे शिशु के बेहतर इलाज के चिकित्सकों निर्देश दिए एवम् नवजात शिशु फिक्र और ख्याल रखने के लिए एक माँ के रूप में बालोतरा DSP नीरज शर्मा अस्पताल पहुची और नवजात बच्ची को नीरज शर्मा ने गोद मे उठाकर माँ जेसा दुलार दिया
#समदड़ी: झाड़ियों में मिले नवजात शिशु के मामले में अपडेट कलयुगी मां ने इंसानियत को किया शर्मसार,दिल के टुकड़े को फेंक दिया झाड़ियों में, CHC समदड़ी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालोतरा किया रेफर ,नीरज शर्मा,उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास पहुंचे अस्पताल शिशु के बेहतर इलाज के दिए निर्देश
लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा “खाकी में भी माँ ही तो है“
लावारिश हालात में मिली नवजात बच्ची को जब बालोतरा अस्प्ताल में रैफर किया गया तो उसकी फिक्र और ख्याल रखने के लिए एक माँ पहुँची। बालोतरा DSP नीरज शर्मा ने कुछ इस तरह उस बच्ची को गोद मे उठाकर माँ सा दुलार दिया