शहर में शुक्रवार को खाटूश्यामजी की रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और भगवान खाटूश्यामजी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस रथ यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
मीडिया प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि बालोतरा में श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन 12 अगस्त को शहर के पादरू बस स्टैंड स्थित बालिका विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। उसी कड़ी में आज शुक्रवार को खाटूश्यामजी की रथ यात्रा का नगर भ्रमण को निकली। ढोल नगाड़ों के साथ रथ यात्रा बालोतरा के वानर चौक से प्रारंभ हुई जो गौर का चौक मुख्य बाजार से होते हुए नगर के भैरू बाजार, चोंच मंदिर, उम्मेदपुरा, रेड चिल्ली, हनुमंत भवन, ग्रीन चिल्ली, पुराना पुष्पा हॉस्पिटल, झूलेलाल मंदिर, शंकरलाल रामरतन पेट्रोल पंप, डाक बंगला, माली समाज भवन से होकर गुजरी। रथ यात्रा में शामिल लोगों ने भगवान खाटूश्यामजी के भजन गाए और उनसे आशीर्वाद मांगा। रथ यात्रा का समापन बालोतरा के वानर चौक में हुआ।
रथ यात्रा में शामिल पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। सभी लोग भगवान खाटूश्यामजी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। रथ यात्रा में शामिल लोग भगवान खाटूश्यामजी की भक्ति में डूबे हुए थे।
जगह-जगह रथ यात्रा का भव्य स्वागत
श्याम प्रेमियों द्वारा रथ यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। रथ यात्रा को फूलों से सजाया और भगवान खाटूश्यामजी के जयकारे लगाए। रथ यात्रा के समापन पर लोगों ने भगवान खाटूश्यामजी की पूजा-अर्चना की।
भव्य संकीर्तन का आयोजन आज
श्री श्याम शरणम् सेवा समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में सभी श्याम भक्तों को आमंत्रित किया गया है।
श्री श्याम शरणम् सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन आज शहर के पादरू बस स्टैंड स्थित बालिका विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। समिति अध्यक्ष अमित सेतिया ने बताया कि आयोजक करने वाला श्याम कराने वाला श्याम द्वारा आयोजित किया जा रहा है। विद्यालय में 7:30 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजित कार्यक्रम में सोजत पाली के दिनेश राणा, बालोतरा के अशोक प्रजापत, दीपक राव, राजेश माली, जोधपुर से सीता माली द्वारा श्याम भजनों की प्रस्तुतियां दीं जाएगी। निवेदक श्री श्याम शरणम् सेवा समिति रजि. बालोतरा द्वारा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में सभी श्याम भक्तों को आमंत्रित किया गया है।