महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा तिलवाड़ा पशु मेला में आयोजित चिकित्सा शिविर में भारत सरकार के केंद्रीय पशु पालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला एवं कृषि मंत्री कैलाश चौधरी ने अवलोकन कर सेवा कार्य की सराहना की। महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम बांठिया ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल बालोतरा के केंद्र संरक्षक पारसमल भंडारी ने मंत्री जी को बताया कि गत 27 वर्षों से नियमित रूप से निस्वार्थ भाव से महावीर इंटरनेशनल द्वारा तिलवाड़ा पशु मेले में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है ,इसमें प्रतिवर्ष सैकड़ों लोग लाभान्वित होते हैं । मंत्री रूपाला ने महावीर इंटरनेशनल बालोतरा केंद्र की सेवाओं की सराहना की। इस अवसर पर केंद्र अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता ने महावीर इंटरनेशनल के कार्यों की जानकारी दी, शिविर प्रभारी उमा राम पटेल ने मरीजों के संदर्भ में जानकारी दी। राजस्थान सरकार की पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।