पूरे शहर में पुष्प वर्षा ,सड़के फूलों से भरी नजर आई ,राम नवमी पर निकली शोभायात्रा में उत्साह और उमंग।
राम जन्मोत्सव,1 किलोमीटर लंबी भव्य शोभायात्रा को लेकर पग पग पर स्वागत हुआ ।
बालोतरा : विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित सनातन धर्म सभा समिति के तत्वाधान में बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का प्राकट्य महोत्सव मनाया गया,अलसुबह से देर रात तक घरों और मंदिरों में राम स्तुति ,सुंदर कांड पाठ की चौपाइयां गूंजती रही,और भए प्रगट कृपाला स्तुति गान के साथ भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया गया , अपराह 2 बजे नया चोंच मंदिर से सनातन धर्म सभा समिति के तत्वाधान में सर्व समाज की हिंदू धर्म दर्शन ,समाजिक समरसता ,से ओत प्रोत देवी देवताओं के परिवार पत्रों से सजी संवरी झाकियों , विभिन्न भजन मंडली की टोलिया भजनों की स्वर लहरियां से राम धुन के साथ नगर भ्रमण को लेकर शोभायात्रा का आयोजन हुआ ।भगवान राम के जन्मोत्सव पर बुधवार को अगाध श्रद्धा का ज्वार औद्योगिक नगरी में परवान पर रहा,गली मोहल्लों सहित शोभायात्रा में भगवान राम के प्रति भक्ति दिखी,शोभायात्रा में गगनचुंबी जय जय श्री राम के उदघोष से पूरी औद्योगिक नगरी गुजायमान रही ।
दोपहर 2 बजे नया चोंच मंदिर रथ में सवार भगवान श्री राम की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर आरती पूजा करने के तथपचयात महंत निर्मल दास महाराज निर्मल कुटीर इंद्रकोली,महंत भरत गिरि महाराज नागा बाबा मंडी ,महंत सुखराम महाराज माधव दास बगेची, रणजीत आश्रम महंत संत माधाराम महाराज ,साधु संतो के साधिन्य में समिति अध्यक्ष दिनेश पुंगलिया ,उपाध्यक्ष उत्तम सिंह राजपुरोहित, सरक्षक महेंद्र अग्रवाल ,विहिप विभाग प्रमुख पुरषोत्तम दास गोयल,संपर्क प्रमुख मुकेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर शोभायात्रा को नगर भ्रमण को लेकर प्रस्थान किया । विहिप जिला मीडिया प्रभारी दौलत आर प्रजापत ने बताया की
सबसे आगे ऊट और 5 युवक घोड़ों पर महापुरुष के स्वाग रचे हाथों में धर्म ध्वजा लहराते युवक ,दर्जन भर ढोल वादक दल ,डीजे पर बजते गीत और बैंड बाजा की मधुर धुनों पर भजनों पर झूमती अलग अलग युवाओं की टोलिया, के कार्यकर्ता हैरत अगेज करतब दिखाते,पारंपरिक वेशभूषा में भील समाज किटून की आगी बागी गैर दल का समूह ढोल थाली पर उम्दा गैर की प्रस्तुतियां देते , सर्व समाज की भगवान श्री राम दरबार ,परिवार ,पत्रों सहित अनेक देवी देवताओं के परिवारों से सजी मनमोहक परंपरा,और संस्कृति ,हिंदू दर्शन ,सामाजिक समरसता से ओत प्रोत सर्व समाज की 35झाकियां, दुर्गा वाहिनी ,मात्र शक्ति ,की बालिकाओं द्वारा अखाड़ा दल पूर्ण गणवेश में शोर्य , वीरता , पराक्रम, की प्रस्तुतियां देते ,रघुनाथ मंदिर की रेवाड़ी में सजी ठाकुर जी प्रतिमा जय घोष के साथ चलते राम भक्तो की टोली ,सैकड़ो युवाओं के हाथो में लहराती भगवा झंडे डीजे पर बजते गीत और भजनों पर झूमते युवा ,अंतिम भाग में रथ में सवार भगवान श्री राम की तस्वीर के साथ साथ समिति के मुख्य प्दातिकारी ,1 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा ।
2 बजे से रात 8 बजे तक 7 घंटे 8 किलोमीटर नगर भ्रमण में चली शोभायात्रा ।
राम जी की शोभायात्रा के स्वागत में जगह जगह उमड़ी औद्योगिक नगरी जगह जगह भरे हाथों से पुष्प वर्षा ,सर्व समाज द्वारा मार्गो ,और चौराहों पर लगाए गए स्वागत द्वार,कई मुख्य चौराहों पर नगर वासियों ने शोभायात्रा के स्वागत में रंग बिरंगे रंगो से उकेरी रंगोलियां ।
हजारों की सख्या में सम्मिलित राम भक्तो की सेवार्थ में उमड़े सर्व समाज के प्रतिनिधि और स्वय सेवी संस्थाएं, पग पग पर शीतल पेय पदार्थ,शिकंजी , शर्बत,आइस्क्रीम,लस्सी ,देशी छाछ,सहित अनेक खाद्यय व्यंजनों से राम भक्तो की सेवा ।
शोभायात्रा में शामिल राम दरबार ,शिव ताडव,राजस्थान परंपरा,ग्रामीण परिवेश,राधा कृष्ण,माता शबरी द्वारा भाव विभोर होकर श्री राम को बैर खिलाना,उड़ते हनुमान,अशोक वाटिका, शिव परिवार,सहित अन्य रोचक झाकियां आकर्षक का केंद्र रही ।
शोभायात्रा में शामिल हुए:
- भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की झांकी
- विभिन्न भजन मंडलियां
- धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं
- घुड़सवार और ऊंट
- अखाड़ा दल
- रंग-बिरंगे झांकियां
शोभायात्रा का स्वागत:
शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने पुष्प वर्षा की और रंगोली बनाई।
- विज्ञापन -
भक्तों का उत्साह:
हजारों की संख्या में राम भक्तों ने शोभायात्रा में भाग लिया और भगवान राम के जयकारे लगाए।
सेवा:
शोभायात्रा में शामिल भक्तों को शीतल पेय, शिकंजी, शर्बत, आइस्क्रीम, लस्सी, छाछ और अन्य खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया।
झांकियां:
शोभायात्रा में शामिल विभिन्न झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। इन झांकियों में राम दरबार, शिव तांडव, राजस्थानी परंपरा, ग्रामीण परिवेश, राधा कृष्ण, माता शबरी द्वारा श्री राम को बैर खिलाना, उड़ते हनुमान, अशोक वाटिका, शिव परिवार आदि का चित्रण किया गया था।
शोभायात्रा मार्ग ,2 बजे प्रस्थान होकर उम्मेदपुरा माली समाज ,हनवंत भवन , अंडर ब्रिज ,खेड़ रोड़,डागा गली,बाड़मेर कलेंडर,महेश्वरी समाज भवन ,विश्वकर्मा समाज भवन,घांची समाज भवन,गायत्री चौक , जबर्दस्त हनुमान मंदिर , सर्वनकार समाज भवन,हिंगलाज माता मंदिर ,बाल विद्या मंदिर स्कूल,महादेव कॉलोनी,नेहरू कॉलोनी, मदर टेरेसा स्कूल,जाह्नवी हॉस्पिटल,कुम्हारों का चौक,बाबा रामदेव मंदिर घांची समाज , अंडर ब्रिज,होते हुए पुराना बस स्टैण्ड,डाक बंगला,माली समाज भवन गांधीपुरा, कचहडी रोड़,गौर का चौक,मुख्य बाजार, भैरू बाजार ,होते हुए , नया चोंच मंदिर रात 8 बजे पहुंच कर विसर्जित हुई , जहां समिति द्वारा प्रथमशिव ताड़व,मनु बालाजी, द्वितीय राम दरबार अग्रवाल समाज,तृतीय ग्रामीण परिवेश,हमारा साथ मित्र मंडल स्थान प्राप्त करने वाली झाकियों को प्ररितोषिक दिया गया । इस दौरान सनातन धर्म सभा समिति,सचिव राधेश्याम संत कोषाध्यक्ष नारायण पालीवाल, महेंद्र अग्रवाल,विहिप जिला मंत्री हितेंद्र चारण, सह मंत्री जितेंद्र मेवाड़ा ,कोषाध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल, विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अनिल बोराणा, दिलीप चारण सहित सर्व समाज के प्रतिनिधि प्रबुद्ध जन शामिल रहे ।