शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में आयोजित गरबों की धूम शहरवासियों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी सिर चढ़कर बोल रही है। बड़ी संख्या में शहरवासी गरबा देखने के लिए उमड़ रहे हैं। शाम के समय पांडाल सजने के साथ ही मां दुर्गा की आरती के साथ गरबा नृत्य का शुभारंभ हो जाता है, जो देर रात तक जारी रहता है।गरबा नर्तक गरबा नृत्य करने के अलावा विभिन्न देवी-देवताओं का स्वांग रचकर मां दुर्गा के प्रति आराधना प्रकट कर रहे हैं।
शहर के प्रजापत समाज मे माँ नव दुर्गा गरबा मंडल प्रजापत समाज के तत्वावधान में आयोजित गरबा महोत्सव में गरबा नृत्य के साथ रोज नए नए सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।मंडल के मदन बागरेचा ने बताया कि होम अष्टमी की शाम को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहर के सासी कॉलोनी
माहेश्वरी समाज भवन,विश्वकर्मा ग्राउंड, आईनाथ गोशाला के पास, चारण समाज भवन, गांधीपुरा,
प्रताप नगर,सोनी समाज,समदडी रोड़,रामदेव
टांका सहित अनेको स्थानों पर डांडिया रास की धूम मची हुई है।