बालोतरा। श्री श्याम शरणम् सेवा समिति (रजि.) बालोतरा द्वारा शनिवार रात जूरी रिसोर्ट में एक शाम बाबा श्याम और सालासर बालाजी के नाम भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। देर रात तक चले इस भक्ति आयोजन में सैकड़ों भक्तगण भावविभोर होकर झूमते रहे।
भक्ति संध्या का आगाज रात्रि 9 बजे स्थानीय भजन गायक दीपक राव बालोतरा ने गणपति वंदना के साथ किया। इसके बाद बाबा श्याम और सालासर बालाजी के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
मंदिर निर्माण में रहेंगे साथ- विधायक चौधरी
कार्यक्रम में पधारे पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, भाजपा नेता योगेश गहलोत और हितेश पटेल का समिति की ओर से दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक अरुण चौधरी ने सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालोतरा में बाबा खाटूश्यामजी मंदिर निर्माण कार्य को लेकर समिति द्वारा किया जा रहा प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समिति के हर कार्य में मैं व्यक्तिगत रूप से साथ खड़ा रहूंगा और मंदिर निर्माण कार्य में भी हर स्तर पर सहयोग देने के लिए तत्पर रहूंगा। विधायक ने सभी श्याम प्रेमियों से भी मंदिर निर्माण में सहयोग व सहभागिता का आह्वान किया।
गायिका तनुश्री ने बांधा समां
हरियाणा हिसार से आई सुप्रसिद्ध भजन गायिका तनुश्री ने बालाजी और श्याम बाबा के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। उनके सुरों और भक्ति रस से वातावरण गुंजायमान हो उठा और श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए।

समारोह में पधारे महंत सनातन जी महाराज का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। उन्होंने सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया और भक्ति मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
स्थानीय कलाकारों की जुगलबंदी
भक्ति संध्या में स्थानीय गायक राजेश माली और दीपक राव की जुगलबंदी ने मां माजीसा, बाबा रामदेवजी और श्याम भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। समारोह में कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे, अनोप शर्मा, रमेश त्रिवेदी और जितेंद्र वैष्णव का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।
यह रहे मौजूद
भक्ति संध्या में पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, महंत सनातन जी महाराज, भाजपा नेता योगेश गहलोत, हितेश पटेल, धर्मेंद्र दवे, अनोप शर्मा, रमेश त्रिवेदी, डॉ. रामेश्वरी चौधरी, सीयाराम शर्मा, निर्मल लुंकड़, पुरुषोत्तम गोयल, मुकेश अग्रवाल, जगदीश चौधरी सहित समिति के सदस्यों के साथ सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।