राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पचपदरा विधानसभा सीट पर चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। अब इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं।
कांग्रेस ने अपने नेता और मौजूदा विधायक मदन प्रजापत को फिर से टिकट दिया है। भाजपा ने पूर्व विधायक अमराराम चौधरी के पुत्र अरुण अमराराम चौधरी को मैदान में उतारा है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी इस सीट पर थान सिंह डोली को प्रत्याशी के रूप में उतारा है।
पचपदरा विधानसभा से प्रत्याशीओ के नाम और चुनाव चिन्ह
इसके अलावा, छोटे दल और निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने वाले 7 प्रत्याशी भी मैदान में हैं। इनमें मुख़्तियार अली, उत्तमाराम, पुखाराम, राजेंद्र सिंह, विकास कुमार, ख़ीमाराम और देवीलाल शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने सभी प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह जारी कर दिए हैं। कांग्रेस के मदन प्रजापत को हाथ का पंजा , भाजपा के अरुण अमराराम चौधरी को कमल का फ़ुल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के थान सिंह डोली को बोतल ,बहुजन समाज पार्टी के मुख़्तियार को हाथी ,भारतीय ट्रायबल पार्टी के उत्तमाराम को आटोरिक्शा,गणा सुरक्षा पार्टी के ख़ीमाराम को सेव, निर्दलीय पुखाराम को अलमारी, राजेंद्र सिंह को गैस का चूल्हा, विकास कुमार को टेलीफोन और देवीलाल को एयर कंडीशनर चुनाव चिन्ह मिला है।
पचपदरा विधानसभा सीट पर 25 नवम्बर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
इस सीट पर मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा है। कांग्रेस के मदन प्रजापत दो बार से इस सीट से विधायक हैं। उन्हें भाजपा के अरुण अमराराम चौधरी से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है।
वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी इस सीट पर अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। पार्टी ने अपने प्रत्याशी थान सिंह डोली को एक मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है।