जाँच करने गई हमारी टीम ने भी पाया की नगर परिषद् आयुक्त दुर्गेश रावल अधिकतर समय गायब रहते है लोगों से पूछताछ से पता चला की ये आदतन है 2 महीने गायब है और परिषद् के कार्य में ध्यान नहीं रहे है जनता का आरोप है की ये दलालों के कार्य में लगे रहते है उन्हे पीछे घर में बुला कर कार्य करते है
टीम बालोतरा न्यूज़ की जाँच पड़ताल
बालोतरा नगर परिषद पार्षद लालाराम माली ने परिषद आयुक्त पर जोइनिंग बाद से ही साफ सफाई एवं पट्टा संबंधित कार्य में ध्यान नहीं देने से शहर विकास कार्य मैं पिछड़ने का आरोप लगाते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की है, पार्षद ने बताया कि आयुक्त ने जब से जॉइनिंग की है तब से ही पट्टा संबंधित कार्य पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं आमजन के हजारों लाखों रुपए सरकारी मद में जमा करवाने के महीनों बाद भी उन्हें पट्टे नहीं दिए जा रहे, नई आवेदन पत्रावली बिना लेआउट के पट्टा पत्रावली परिषद में जमा नहीं की जा रही 6 महीने से पहले पास लेआउट नशे भी सार्वजनिक नहीं किए जा रहे हैं क्वार्टर में दलालों के पट्टे जारी किए जा रहे हैं,आमजन एवं जनप्रतिनिधियों की कोई नहीं सुन रहा अधिकारी कार्यालय समय में भी क्वार्टर में रेस्ट करते हैं,कार्यालय समय में भी कार्मिकों की उपस्थित नहीं रहती कई बार तो कार्मिक उपस्थिति रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के बाद भी परिषद के पिछले दरवाजे से खिसक जाते हैं परिषद का कोई धणी धोरी नहीं है हाल ही में राज्य सरकार के निर्देशों में परिषद में पार्षदों की कार्यशाला आयोजित हुई थी जिसमें सरकार की मंशा अनुरूप ज्यादा से ज्यादा पट्टे आमजन को दिलाने एवं जनसेवा की बात कही गई थी बावजूद उसके जिला कलेक्टर बाड़मेर एवं उपखंड अधिकारी बालोतरा को शिकायतों के बावजूद आयुक्त के कार्यों में कोई सुधार नहीं है संपर्क पोर्टल पर भी आमजन द्वारा कई शिकायतें आयुक्त एवं नगर परिषद के कार्यशैली के संबंध में दर्ज करवाई जा चुकी है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा भी कोई राहत नहीं मिली तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पार्षद लालाराम माली ने मुख्यमंत्री को शिकायत प्रेषित कर नगर परिषद आयुक्त के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की मांग की