तस्करों ओर पुलिस के बीच फायरिंग,डोडा से भरी तीन स्कॉर्पियो कार की जब्त

MOX RATHORE
खबर की सुर्खिया
  • पुलिस के ऑपरेशन CASO ने पाई सफलता। बालोतरा DSP नीरज शर्मा डेलू के नेतृत्व में चला ऑपरेशन CASO, पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए तस्करों को पकड़ने में चलाया ऑपरेशन

पुलिस ने छः लोगों को किया दस्तयाब

तीन स्कॉर्पियो अवैध डोडा पोस्त से भरी हुई की जब्त, तस्कर कुम्भा राम सहित छः आरोपी दस्तयाब, कोशला राम गैंग के है सभी आरोपी, चार पिस्टल भी पुलिस ने की बरामद, पुलिस पर आरोपियों ने की अंधाधुध फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर की लगी गोली, तस्कर की हालत खतरे से बताई जा रही बाहर, सभी आरोपियों का पुलिस ने पीछा कर किया दस्तयाब,डीएसपी नीरज शर्मा के नेतृत्व में बाड़मेर डीएसटी टीम ने की कार्रवाई, पुलिस थोड़ी देर बाद करेगी पुरे मामले का खुलासा।

पुलिस तस्कर मुठभेड़ मामले में अपडेट सभी छह आरोपियों को पुलिस ने किया दस्तयाब, जिसमें एक आरोपी को पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने पर किया हॉस्पिटल में एडमिट,वहीं आरोपियों से चार लोडेड पिस्तौल भी पुलिस ने की जब्त, पुलिस जल्द ही पूरे मामले का करेगी खुलासा,

Balotra News Photo

सिवाना: बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की मिल रही सूचना

- Advertisement -
Ad imageAd image

डोडा से भरी तीन स्कॉर्पियो कार की जब्त, सिवाना के रमणिया पादरू रोड पर पुलिस ने की कार्रवाई, मौका पाकर कार छोड़कर पहाड़ों की ओर भागे तस्कर तस्करों ओर पुलिस के बिच फायरिंग की मिल रही सूचना बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद पहुंचे मौके पर हमले में एक तस्कर को लगी गोली लगने की आ रही सूचना

बाड़मेर पुलिश ने हमें बाते की….

दिनांक 13 व 14.04.2023 की रात्रि में पुलिस थाना सिवाना के हल्का क्षैत्र गांव काठाड़ी रमणीया सरहद में डीएसटी टीम, थानाधिकारी बालोतरा व थानाधिकारी धोरीमन्ना ने सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सदिग्ध स्कार्पियों वाहनों को घेरा तो डीएसटी टीम के वाहन में सवार श्री मोहन राम कानि. व श्री अषोक कुमार कानि. की गाडी पर अपराधियो ने जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायर किये व गाडी को टक्कर मारकर पलटा दिया व वाहनों को भगाने लगे जिसपर पुलिस टीमों द्वारा पीछा कर रमणिया गांव की सरहद मे तीन स्कार्पियों गाडियो को घेरकर एक आरोपी खींयाराम को गाडी के साथ धर दबोचा अन्य मुलजिम वाहनों से उतरकर रात्रि का फायदा उठाकर मौका से भाग गये। जिस पर तुरन्त पुलिस थाना सिवाना, पचपदरा, समदडी, कल्याणपुर, जसोल व सिणधरी पुलिस टीमों को भी शामिल कर आस पास के कच्चे रास्तो व पहाडो मे मुलजिमानों की सरगरर्मी से तलाषी हेतु कार्डन एवं सर्च ऑपरेषन (ब्।ैव्) शुरू किया गया। कई घंटे चले सर्च ऑपरेषन के दौरान 5 आरोपियों को पहाड़ियों में छुपे हुए को करीब 26 कि.मी. पैदल पीछा कर दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई। इस कार्यवाही के दौरान अपराधी जोगाराम ने दुस्साहस दिखाते हुए धोरीमन्ना थानाधिकारी की गाडी पर जान से मारने की नियत से फायर किये जिसपर पुलिस ने रक्षात्मक कार्यवाही करते हुए अदम्य साहस व कुषलता से जवाबी कार्यवाही करने पर अपराधी जोगाराम के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको उपचार हेतु भर्ती करवाया गया। दस्तयाब वाहनों की तलाषी लेने पर अन्दर कुल 12 क्विंटल 52 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की गई। दस्तयाब सुदा अपराधियों के कब्जा से 3 पिस्टल, 1 देषी कट्टा मय 16 कारतूस जब्त किये गये। इस सम्बन्घ में पुलिस थाना सिवाना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर मुलजिमानों से अवैध मादक पदार्थ व हथियारों की खरीद फरोख्त के सम्बन्घ में गहनता से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। बरामद डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीबन 80 लाख रूपये आंकी गई है। आरोपी आले दर्जे के बदमाष व मादक पदार्थ तस्कर है जिनके विरूद्व विभिन्न पुलिस थानों में अपराधिक प्रकरण दर्ज हो रखे है।

Share This Article
Follow:
is an Indian Artist, Web Developer , and Writer. Also known as Artist Mox Rathore and Mukesh Rathore.