जसोल — शक्तिपीठ जसोलधाम में श्री राणीसा भटियाणीसा का जन्मोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर संस्थान द्वारा विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातः काल में माँ माजीसा का विशेष श्रृंगार कर मंगला आरती की गई और उसके बाद श्री गणपति पूजन, देवी ध्यानम, महाकाली पूजन, महालक्ष्मी पूजन एवं सरस्वती पूजन संपन्न हुआ।
शास्त्रों के अनुसार सप्तश्लोकी दुर्गा पाठ और श्री सूक्त पाठ विद्वान पंडितों द्वारा किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दर्शन का लाभ लिया, और फल वितरण का आयोजन हुआ, जिसका प्रबंधन श्री माजीसा युवा मंडल बालोतरा ने किया।
ध्वजारोहण का आयोजन रावल किशन सिंह जसोल द्वारा किया गया, जिसमें पुष्कर से आए नगारची कलाकारों के ढोल वादन के साथ सर्वसमाज की उपस्थिति में यह विशेष अनुष्ठान हुआ। इस अवसर पर जसोल सर्व समाज की 323 कन्याओं का पूजन कर अन्न प्रसादम करवाया गया। कार्यक्रम में भक्तों ने मां माजीसा से सुख, समृद्धि, और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की।
भक्तिमय संगीत से झूमे श्रद्धालु
जन्मोत्सव की संध्या पर आयोजित भव्य जागरण में, लोक गायकों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुटले खां मय मांगणियार और स्थानीय भजन गायकों जैसे तेजाराम दमामी, हेमाराम मेघवंशी, और हरीराम भील ने भक्तिरस से भरे भजनों का गायन किया, जो देर रात तक चलता रहा। भजनों की मधुर धुन पर श्रद्धालु जसोल मां की भक्ति में झूमते रहे, और मंदिर परिसर भक्ति से ओतप्रोत हो गया।
इस भव्य आयोजन में जसोलधाम के संस्थान के कई प्रमुख सदस्य और भक्तजन उपस्थित रहे।