30 सितंबर की डेडलाइन दूर लेकिन अभी से दो हज़ार की भारतीय मुद्रा को लेने से इनकार कर रहे है बालोतरा के एक पेट्रोल पंप संचालक

Julia Honkimäki
Balotra News Photo

बालोतरा में एसडीएम के कार्यालय से महज़ 50 मीटर दूर डाक बँगले के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर आये उपभोक्ता को पेट्रोल पम्प संचालक ने 2000 का नोट जो की भारतीय मुद्रा के थे उसे लेने से साफ़ साफ़ इनकार कर दिया ग्राहक को बताया की हमारे यहाँ 2000 का नोट नहीं चलता हैं ग्राहक द्वारा बार बार आग्रह करने पर भी उस उपभोगक्रता को निराशा का सामना करना पड़ा और भारतीय मुद्रा को पेट्रोल पम्प संचालक ने स्वीकार नहीं किया

क्या इस तरीके से उपभोक्ता द्वारा भारतीय मुद्रा को लेने से मना करना नियमो के विरुद्ध नही है?

आखिरकार ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन क्यों नही कर रहा है कार्यवाही
यह शहर के बीचोबीच इस पेट्रोल पम्प के पास रेलवे स्टेशन,पुलिस थाना,एसडीएम कार्यालय,डीएसपी कार्यालय,डाक बंगला,एवम् बालोतरा का सबसे भीड़भाड़ व मुख्य बाजार का इलाका है तो भी आधिकारी नही ले रहे है सुध

हाल ही में आरबीआई गवर्नर ने दिया है बयान

- Advertisement -
Ad imageAd image

आरबीआई ने साफ कर दिया है कि 2000 रुपये के नोट को लेकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. अब आप बैंक में तो 2000 का नोट बदल ही सकते हैं, साथ ही किसी भी दुकान पर जाकर आप नोट से आसानी से सामान भी खरीद सकते हैं क्योंकि कोई भी दुकानदार इस नोट को लेने से मना नहीं कर सकता. परन्तु बालोतरा में यह मामला सामने आने पर ये बयान भी हवा हवाई नजर आ रहे हैं ऐसे मामले में कार्यवाही नहीं होने से आमजन का भारतीय मुद्रा से विश्वाश उठता हुआ प्रतीत हो रहा हैं

Share This Article
Follow:
CEO Balotra News