नाहटा अस्पताल में मरीजों की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़
मरीजों को इंजेक्शन और ड्रिप भी चढ़ाने का आरोप
बालोतरा में राजकीय ज़िला नाहटा अस्पताल में नगर परिषद की तरफ़ से नियुक्त किया गया व्यक्ति सफ़ाई कर्मचारी के पद पर कार्य करने के लिए लगाया गया था परंतु अस्पताल प्रशासन द्वारा उस व्यक्ति को इतनी छूट प्रदान कर दी गई है की सफ़ाई कर्मचारी को सीधा कंपाउंडर / नर्श का कार्य कर रहा है वह बक़ायदा मरिजो को दवाई लिख कर दे रहे हैं डॉक्टर के साथ डेली रूटीन में डॉक्टर के साथ सफ़ाई कर्मचारी कंपाउंडर बन कर मरिजो को पर्ची पर दवाई भी लिख कर देता है जैसा की आप वीडियो में भी देख सकते हैं कुछ मरिजो ने हमे ये भी जानकारी दी है उस सफ़ाई कर्मचारी द्वारा मरीज़ों के इंजेक्शन लगाना,ड्रिप चढ़ाना आदि नर्सिंग स्टाप की सेवा दे रहा हैं एक अयोग्य व्यक्ति चिकित्सा के क्षेत्र में मरिजो के सेहत के साथ खिलवाड़ किसकी शय में हो रहा है नाहटा अस्पताल में पीएमओ को जानकारी होते हुए भी कार्यवाही क्यों नहीं…
सूत्रों की खबर ये भी पता चला हैं कि पूर्व में भी ग़लत इंजेक्शन लगाये जाने पर मरीज़ की मौतें भी हो चुकी हैं
आखिरकार किसकी शह और मिलीभगत से सफाई कर्मचारी बन गया नर्सिंग स्टाफ..???? नगर परिषद् आयुक्त , सफाई निरीक्षक एवम् नाहटा अस्पताल के पीएमओ प्रमुखता से जांच के घेरे में हैं ।। क्या बाड़मेर जिला कलेक्टर, उप जिला कलेक्टर बालोतरा, एसडीएम बालोतरा इस मामले में संज्ञान लेकर लापरवाह अधिकारियों और नाहटा हॉस्पिटल के पीएमओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे या यह मामला दब जायेगा