Barmer: मरीज की पीड़ा का डॉक्टर ने उड़ाया मजाक, डॉक्टर ने कहा : “भाटी को बोलो नई सोनोग्राफी मशीन लगा दें…”

Media Desk
By Media Desk

बाड़मेर जिला अस्पताल एक बार फिर विवादों में आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने चिकित्सा व्यवस्था की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है। वीडियो में एक डॉक्टर पथरी से पीड़ित मरीज की समस्या का मजाक उड़ाते नजर आ रहा है।

19 min ago23/04/2025 11:59 PM

मरीज से वोटों का पूछकर ईलाज करने वाला राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के डॉ. भरत कुमार मालू को राज्य सरकार ने किया निलंबित

Balotra News Photo

मामला कुछ यूं है कि एक मरीज सोनोग्राफी करवाने अस्पताल पहुंचा, लेकिन उसे बताया गया कि वेटिंग लिस्ट लंबी है और वह एक महीने बाद आए। जब मरीज अपनी गंभीर समस्या लेकर डॉक्टर के पास वापस गया, तो डॉक्टर ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा:
“सरकार से बोलो नई सोनोग्राफी मशीन लगवा दे। आपने रविंद्र सिंह भाटी को वोट दिया है, तो भाटी को बोलो मशीन लगवा दें – वोट दिए हैं तो इतना तो वो कर ही सकते हैं।”
डॉक्टर की इस टिप्पणी पर OPD में मौजूद अन्य डॉक्टर भी हंसने लगे।

इस घटना के बाद बाड़मेर में आक्रोश का माहौल बन गया है। विधायक का नाम लेकर मरीज की परेशानी का उपहास उड़ाना न केवल असंवेदनशीलता है, बल्कि चिकित्सा पेशे की गरिमा पर भी सवाल उठाता है।

- Advertisement -
Ad imageAd image
Balotra News Photo
शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने बाड़मेर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त करने हेतु अपने विधायक कोटे से सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध कराने की अनुशंसा चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से की

इस मामले में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए शाम होते-होते अपने विधायक कोटे से बाड़मेर जिला अस्पताल में नई सोनोग्राफी मशीन की मांग का पत्र चिकित्सा मंत्री को भेज दिया। विधायक भाटी ने कहा,
“रोगी को सुविधा मिले, यह मेरी पहली प्राथमिकता है। स्वास्थ्य सेवाओं का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।”

यह था पूरा मामला –

बाड़मेर के राजकीय जिला अस्पताल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक डॉक्टर को एक गंभीर मरीज की परेशानी पर मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है। मरीज पथरी की समस्या से पीड़ित था और अस्पताल में सोनोग्राफी करवाने के लिए पहुंचा था।

जानकारी के अनुसार, जब मरीज ने सोनोग्राफी कराने की बात की तो उसे बताया गया कि वेटिंग लिस्ट बहुत लंबी है और एक महीने बाद आना पड़ेगा। इससे परेशान होकर जब मरीज दोबारा डॉक्टर के पास पहुंचा और अपनी समस्या बताई, तो डॉक्टर ने उसकी पीड़ा को गंभीरता से लेने की बजाय ताना कसते हुए कहा:

“सरकार से बोलो नई सोनोग्राफी मशीन लगवा दे। आपने रविंद्र सिंह भाटी को वोट दिया है, तो अब भाटी से कहो मशीन दिलवा दे, वोट दिए हैं तो इतना तो कर ही सकते हैं।”

डॉक्टर की इस टिप्पणी के बाद OPD में मौजूद अन्य डॉक्टरों की हंसी गूंज उठी। इस रवैये से मरीज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची, और अब यह मामला लोगों में नाराजगी और आक्रोश का कारण बन गया है।

इस घटना के बाद स्थानीय विधायक और शिव क्षेत्र के प्रतिनिधि रविंद्र सिंह भाटी का नाम भी चर्चा में आ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों के भीतर ही भाटी ने एक पत्र चिकित्सा मंत्री को भेजकर अपने विधायक कोटे से बाड़मेर जिला अस्पताल में नई सोनोग्राफी मशीन लगवाने की सिफारिश की है।

जनता में रोष, जवाबदेही की मांग
इस पूरे मामले को लेकर आमजन में भारी असंतोष देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा और डॉक्टरों के असंवेदनशील रवैये की तीखी आलोचना कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई करता है और मरीजों को कब तक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो पाती हैं।

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team