बालोतरा, 26 जनवरी।
76वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह रविवार को जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह दिन विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का पर्व है। हमारा संविधान, जिसे डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान सभा ने तैयार किया, हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और बंधुता का अधिकार प्रदान करता है। आज भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और अंतरिक्ष अनुसंधान, योग, अध्यात्म, और महामारी से लड़ने की क्षमता में विश्व स्तर पर अग्रणी है।”
पशुपालकों के लिए देव ऋण योजना
जिला कलक्टर ने बताया कि बालोतरा जिले में पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए देव ऋण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत 3132 पशुपालकों को 46 करोड़ रुपए का ऋण बिना भूमि रहन रखे प्रदान किया गया।
पचपदरा रिफाइनरी से जिले के विकास को नया आयाम
जिले में पचपदरा रिफाइनरी के कार्य तेजी से पूरे होने की ओर हैं। इसके साथ ही राजस्थान पेट्रो जीन की स्थापना प्रक्रिया भी चल रही है, जो बालोतरा को औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करेगी। राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में 2434 करोड़ रुपए के 108 एमओयू साइन किए गए हैं, जिससे एक लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

मुख्य कार्यक्रमों की झलक
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों और विद्यालयों के मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। परेड का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर अमराराम भील ने किया, जिसमें पुलिस विभाग, 14वीं आरएसी, आरपीटीसी जोधपुर, एनसीसी, और विद्यालयों के दल शामिल हुए।
इसके पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
कार्यक्रम में गायक मौली जीरावला द्वारा प्रस्तुत “ऐ मेरे वतन के लोगों” गीत ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। स्थानीय शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने व्यायाम, डंबल्स, लेजियम, पिरामिड, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति और एकता का संदेश दिया।

शहीदों और वीरांगनाओं का सम्मान
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव और विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने शहीदों के परिजनों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया। उन्हें सॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर कृतज्ञता प्रकट की गई।

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान
जिला कलक्टर, विधायक, और पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र
राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, और झांकियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दलों और कलाकारों को पुरस्कृत किया गया।

समारोह में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
समारोह में पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित रहे।
समापन
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समारोह की कमेंट्री अमित दवे द्वारा की गई।


यह गौरवमयी अवसर सभी के लिए प्रेरणादायक रहा, जिसने गणतंत्र दिवस की भावना को जीवंत कर दिया।