शिक्षकों की कमी से परेशान छात्रो ने किया चक्का जाम :बायतु

Pankaj Borana
Balotra News Photo

बायतु विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों के एक विद्यालय में 25 में से 17 पद रिक्त पड़े तो शिक्षा व्यवस्था कैसे सुधरेगी। राज्य सरकार व सत्ताधारी नेता स्कूलों को क्रमोन्नत कर वाहवाही हमेशा लूटने का काम करते रहते हैं लेकिन शिक्षकों की व्यवस्था कराने पर ध्यान नहीं देकर नजरअंदाज कर रहे हैं क्रमोन्नत करने से शिक्षा व्यवस्था में सुधार व पढ़ाई नहीं होने वाली है रिक्त पदों को भरने से होगी। रा.उ.मा.विद्यालय हिरा की ढाणी में पिछले चार दिन से तालाबंदी के साथ विद्यार्थियों व ग्रामीणों द्वारा धरना चल रहा है लेकिन शिक्षा विभाग व प्रशासन के साथ सत्ताधारी नुमाइंदे ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्योंकि शिक्षकों के स्थानांतरण में इनके द्वारा भारी भ्रष्टाचार हुआ हैं। जिस कारण अब स्कूलों में रिक्त पदों का अंजाम विद्यार्थी भुगत रहे हैं और शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा व हालात खराब हैं।

Balotra News Photo


स्थानीय सत्ताधारी विधायक जी का एक स्लोगन है कि “पढ़ेगा बायतु, बढ़ेगा बायतु” लेकिन यह नारा चरितार्थ कैसे होगा जब उनके निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ाई कराने वाले शिक्षकों के 60-80% तक पद रिक्त पड़े हैं।

Balotra News Photo

Share This Article