बालोतरा शहर की तीन कॉलेजों के बाहर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का जमावड़ा रहा। नामांकन का दौर खत्म होने तक रौनक बनी रही। एमबीआर राजकीय पीजी महाविद्यालय, डीआरजे पीजी महिला विश्वविद्यालय,भगवान महावीर पीजी महाविद्यालय में प्रत्याशी और उनके समर्थक पहुंचना शुरू हो गए। नामांकन से पहले एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी और समर्थकों ने रैली निकाली। वे ढोल-ढमाकों पर जमकर नाचे। प्रत्याशी ने मंदिरों में धोक लगाने और पूजा-पाठ के बाद नामांकन किया।
भगवान महावीर महाविद्यालय : ABVP से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी होंगें “विशाल चौधरी”
Bhagwan Mahaveer College: “Vishal Chaudhary” will be the candidate for the post of President from ABVP
भगवान महावीर पीजी कॉलेज में इन्होंने किया नामांकन दाखिल
भगवान महावीर पीजी महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद पर विशाल चौधरी, उपाध्यक्ष पद पर श्रवणसिंह राजपुरोहित, महासचिव पद पर संतोष प्रजापत, संयुक्त सचिव पद पर राणुलाल परिहार ने नामांकन दाखिल किया तथा NSUI से अध्यक्ष पद पर दीपाराम प्रजापत, उपाध्यक्ष पद पर मनीषा चौधरी, महासचिव पद पर विजय चौधरी तथा संयुक्त सचिव पद पर खुशबू पालीवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया।
प्रदेश भर में कोरोना काल के 2 वर्षों बाद छात्र संघ चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं, जिसको लेकर भगवान महावीर पीजी महाविद्यालय में भी चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एमबीआर राजकीय पीजी विश्वविद्यालय परिसर छात्रसंघ चुनाव की रंगत में डूबे नजर आए। भावी छात्र नेताओं ने समर्थकों के साथ ढोल-ढमाकों पर नाचते हुए रैली निकाली। एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एसएफआई सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने जोश और उत्साह के साथ नामांकन पर्चे भरे।
राजस्थान में दो साल बाद हो रहे छात्र संघ चुनावों का बिगुल बज चुका है। जिसके चलते सोमवार को सभी संगठनों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विभिन्न पदों को लेकर नामांकन दाखिल किए गए है।