यदि आपने अभी भी तिरंगा लगा रखा है तो  सम्मानपूर्वक उतार लें

Julia Honkimäki
Balotra News Photo

आपने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा रखा है तो अब सम्मानपूर्वक उतार लें। भारत सरकार ने 15 अगस्त की शाम तक ही तिरंगा लगाने की अनुमति दी थी।

आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव के तहत केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के दिशा निर्देश दिए गए थे, लेकिन हजारों लोगों ने 15 अगस्त के बाद भी मकानों और दुकानों से राष्ट्रीय ध्वज सम्मानपूर्वक नहीं उतारा है। बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी कारों, मोटरसाइकिलों, टैम्पों आदि वाहनों पर भी तिरंगा लगा रखा है। अनेक स्थानों पर लोग तिरंगा लगाकर भूल गए हैं। कई दुकानों पर लगे तिरंगे फट गए हैं या झुक गए हैं।

15 अगस्त के बाद घरों पर तिरंगा लगाना राष्ट्रीय ध्वज संहिता 2002 की अवहेलना है। फटा या झुका तिरंगा फहराना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है।

tirnaga #nationalflag #harghartiranga #india

TAGGED: , ,
Share This Article
Follow:
CEO Balotra News