पहली बार जसोल पधारे:राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन का गर्मजोशी से किया स्वागत
पहली बार जसोल पधारे:राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन का गर्मजोशी से किया स्वागत
बालोतरा उपखंड क्षेत्र के जसोल कस्बे में बुधवार को राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जसोल आगमन हुआ है। इस मौके पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मेवाराम जैन ने जसोल पहुंचने के बाद सर्वप्रथम मातारानी भटियाणी की पूजा अर्चना की है। बाद में जसोल ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत जसोल में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाग लिया। ग्राम पंचायत जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने विधायक मेवाराम जैन का स्वागत किया। प्रधान भगवत सिंह जसोल और पूर्व सरपंच भंवरलाल भंसाली ने माला पहनाकर व स्मृति प्रदान कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मेवाराम जैन को ग्राम पंचायत जसोल ने तलवार एवं ओसवाल समाज जसोल द्वारा गाय की मूर्ति भेंट की है। इस अवसर पर नगर परिषद बाड़मेर सभापति दिलीप माली, उपसरपंच राजेन्द्र छाजेड़, बाड़मेर ग्रामीण उपप्रधान छोटू सिंह पंवार, डूंगरचंद भंसाली, ओसवाल समाज जसोल अध्यक्ष अशोक ढ़ेलडिया, भीखचन्द मेहता, हीराराम भील, सागरमल सोलंकी, कांग्रेस नेता मोतीलाल सुंदेशा, प्रवीण भंसाली, छगनलाल प्रजापत, हुकमाराम माली, विनोद शर्मा, बाबूलाल डोसी, विजय भन्साली, खीमाराम मेघवाल, अशोक बारासा, विक्रम सिंह राठौड़, राजेन्द्र बाघमार, अशोक प्रदीप, देवीलाल भोबरिया, माणक गहलोत, जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, जसराज राजपुरोहित सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल ढ़ेलडिया ने किया।
बालोतरा उपखंड क्षेत्र के जसोल कस्बे में बुधवार को राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जसोल आगमन हुआ है। इस मौके पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मेवाराम जैन ने जसोल पहुंचने के बाद सर्वप्रथम मातारानी भटियाणी की पूजा अर्चना की है। बाद में जसोल ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत जसोल में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाग लिया। ग्राम पंचायत जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने विधायक मेवाराम जैन का स्वागत किया। प्रधान भगवत सिंह जसोल और पूर्व सरपंच भंवरलाल भंसाली ने माला पहनाकर व स्मृति प्रदान कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मेवाराम जैन को ग्राम पंचायत जसोल ने तलवार एवं ओसवाल समाज जसोल द्वारा गाय की मूर्ति भेंट की है। इस अवसर पर नगर परिषद बाड़मेर सभापति दिलीप माली, उपसरपंच राजेन्द्र छाजेड़, बाड़मेर ग्रामीण उपप्रधान छोटू सिंह पंवार, डूंगरचंद भंसाली, ओसवाल समाज जसोल अध्यक्ष अशोक ढ़ेलडिया, भीखचन्द मेहता, हीराराम भील, सागरमल सोलंकी, कांग्रेस नेता मोतीलाल सुंदेशा, प्रवीण भंसाली, छगनलाल प्रजापत, हुकमाराम माली, विनोद शर्मा, बाबूलाल डोसी, विजय भन्साली, खीमाराम मेघवाल, अशोक बारासा, विक्रम सिंह राठौड़, राजेन्द्र बाघमार, अशोक प्रदीप, देवीलाल भोबरिया, माणक गहलोत, जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, जसराज राजपुरोहित सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल ढ़ेलडिया ने किया।
पहली बार जसोल पधारे:राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन का गर्मजोशी से किया स्वागत
बालोतरा उपखंड क्षेत्र के जसोल कस्बे में बुधवार को राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जसोल आगमन हुआ है। इस मौके पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मेवाराम जैन ने जसोल पहुंचने के बाद सर्वप्रथम मातारानी भटियाणी की पूजा अर्चना की है। बाद में जसोल ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत जसोल में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाग लिया। ग्राम पंचायत जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने विधायक मेवाराम जैन का स्वागत किया। प्रधान भगवत सिंह जसोल और पूर्व सरपंच भंवरलाल भंसाली ने माला पहनाकर व स्मृति प्रदान कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मेवाराम जैन को ग्राम पंचायत जसोल ने तलवार एवं ओसवाल समाज जसोल द्वारा गाय की मूर्ति भेंट की है। इस अवसर पर नगर परिषद बाड़मेर सभापति दिलीप माली, उपसरपंच राजेन्द्र छाजेड़, बाड़मेर ग्रामीण उपप्रधान छोटू सिंह पंवार, डूंगरचंद भंसाली, ओसवाल समाज जसोल अध्यक्ष अशोक ढ़ेलडिया, भीखचन्द मेहता, हीराराम भील, सागरमल सोलंकी, कांग्रेस नेता मोतीलाल सुंदेशा, प्रवीण भंसाली, छगनलाल प्रजापत, हुकमाराम माली, विनोद शर्मा, बाबूलाल डोसी, विजय भन्साली, खीमाराम मेघवाल, अशोक बारासा, विक्रम सिंह राठौड़, राजेन्द्र बाघमार, अशोक प्रदीप, देवीलाल भोबरिया, माणक गहलोत, जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, जसराज राजपुरोहित सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल ढ़ेलडिया ने किया।
बालोतरा उपखंड क्षेत्र के जसोल कस्बे में बुधवार को राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जसोल आगमन हुआ है। इस मौके पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मेवाराम जैन ने जसोल पहुंचने के बाद सर्वप्रथम मातारानी भटियाणी की पूजा अर्चना की है। बाद में जसोल ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत जसोल में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाग लिया। ग्राम पंचायत जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने विधायक मेवाराम जैन का स्वागत किया। प्रधान भगवत सिंह जसोल और पूर्व सरपंच भंवरलाल भंसाली ने माला पहनाकर व स्मृति प्रदान कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मेवाराम जैन को ग्राम पंचायत जसोल ने तलवार एवं ओसवाल समाज जसोल द्वारा गाय की मूर्ति भेंट की है। इस अवसर पर नगर परिषद बाड़मेर सभापति दिलीप माली, उपसरपंच राजेन्द्र छाजेड़, बाड़मेर ग्रामीण उपप्रधान छोटू सिंह पंवार, डूंगरचंद भंसाली, ओसवाल समाज जसोल अध्यक्ष अशोक ढ़ेलडिया, भीखचन्द मेहता, हीराराम भील, सागरमल सोलंकी, कांग्रेस नेता मोतीलाल सुंदेशा, प्रवीण भंसाली, छगनलाल प्रजापत, हुकमाराम माली, विनोद शर्मा, बाबूलाल डोसी, विजय भन्साली, खीमाराम मेघवाल, अशोक बारासा, विक्रम सिंह राठौड़, राजेन्द्र बाघमार, अशोक प्रदीप, देवीलाल भोबरिया, माणक गहलोत, जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, जसराज राजपुरोहित सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल ढ़ेलडिया ने किया।