कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के कार्य सराहनीय
7 यूनिट रक्तदान
कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने अपनी मुख्य शाखा कृष्णा रक्तदान सेवा समिति की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि हमारी रक्तदान सेवा समिति द्वारा निरंतर रक्तदान किया जा रहा है जिसमें कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के प्रभारी मांगीलाल खत्री,अध्यक्ष गोपाल सेन,उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव,गोपाराम माली सहित समस्त सदस्य सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दिन रात देते आए है जिसके परिणामस्वरूप विगत दिनों 7 यूनिट रक्तदान करवाया गया है,जिसमें रक्तदाता महेंद्र माली,जसवंत सिँह,कन्हैया लाल,रमेश कुमार,दिलीप राणा,रमेश अग्रवाल,पाबुराम जाट ने रक्तदान किया,कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल सेन ने कहा कि हमारें पास जब भी रक्तदान के लिए कॉल आता है रक्तदान करवा देते है,हम अपनी पूरी टीम के साथ रक्तदाताओं को प्रेरित करते रहते है और रक्तदान करवाते है,हमारी सेवाएं चौबीस घंटे निरंतर निस्वार्थ जारी रहती है,साथ ही संस्था द्वारा समय समय पर रक्तदाताओं का सम्मान भी किया जाता है,अभी हाल ही में कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा 175 रक्तदाताओं का सम्मान किया गया है!