7 यूनिट किया रक्तदान :-कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के द्वारा

Media Desk

कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के कार्य सराहनीय
7 यूनिट रक्तदान

Balotra News Photo

कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने अपनी मुख्य शाखा कृष्णा रक्तदान सेवा समिति की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि हमारी रक्तदान सेवा समिति द्वारा निरंतर रक्तदान किया जा रहा है जिसमें कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के प्रभारी मांगीलाल खत्री,अध्यक्ष गोपाल सेन,उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव,गोपाराम माली सहित समस्त सदस्य सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दिन रात देते आए है जिसके परिणामस्वरूप विगत दिनों 7 यूनिट रक्तदान करवाया गया है,जिसमें रक्तदाता महेंद्र माली,जसवंत सिँह,कन्हैया लाल,रमेश कुमार,दिलीप राणा,रमेश अग्रवाल,पाबुराम जाट ने रक्तदान किया,कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल सेन ने कहा कि हमारें पास जब भी रक्तदान के लिए कॉल आता है रक्तदान करवा देते है,हम अपनी पूरी टीम के साथ रक्तदाताओं को प्रेरित करते रहते है और रक्तदान करवाते है,हमारी सेवाएं चौबीस घंटे निरंतर निस्वार्थ जारी रहती है,साथ ही संस्था द्वारा समय समय पर रक्तदाताओं का सम्मान भी किया जाता है,अभी हाल ही में कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा 175 रक्तदाताओं का सम्मान किया गया है!

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team