कबाड़ गौदाम में भीषण आग का मामला करीब एक घण्टे की मशक्कत बाद पाया काबू

Julia Honkimäki
खबर की सुर्खिया
  • करीब एक घण्टे की मशक्कत बाद पाया काबू, एसडीएम विवेक व्यास की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, जलती आग को बुझाने में कार्मिकों साथ जुट गए अधिकारी
  • बालोतरा SDM विवेक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, SDM ने आग बुझाने के लिए आग में फेंके वाटर बैलून
  • मोहल्ले वालों का आरोप मदन प्रजापत के स्वागत में हुई आतिशबाजी से लगी आग

गैस गोदाम के पास कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, प्रशासन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

कबाड़ गौदाम में भीषण आग का मामला

◆करीब 1 घण्टे की मशक्कत बाद पाया काबू,

◆ एसडीएम विवेक व्यास एवम् डीएसपी नीरज शर्मा की सतर्कता और सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

- Advertisement -
Ad imageAd image

◆जलती आग को बुझाने में कार्मिकों साथ जुट गए अधिकारी,

◆ एडीएम अश्विनी पंवार, एएसपी नितेश आर्य भी दिखे सजग,

◆पूरे प्रशासन टीम के साथ जुटे आग पर काबू पाने में

Balotra News Photo

कबाड़ गौदाम में भीषण आग का मामला करीब 1 घण्टे की मशक्कत बाद पाया काबू, एसडीएम विवेक व्यास एवम् डीएसपी नीरज शर्मा की सतर्कता और सूझबूझ से टला बड़ा हादसा,जलती आग को बुझाने में कार्मिकों साथ जुट गए अधिकारी,एडीएम अश्विनी पंवार, एएसपी नितेश आर्य भी दिखे सजग।

Share This Article
Follow:
CEO Balotra News