पुराना बोर्ड में रहने वाले 55 वर्षीय अस का पूरा परिवार 18 घंटे में तहस-नहस हो गया। वजह बनी 21 वर्षीय बेटी सेजल की सोमवार दोपहर को इंटरकास्ट लव मैरिज और उसका बदला हुआ या बुरी तरह टूट चुके अशोक और उनकी पत्नी मोना ने मंगलवार सुबह 9 बजे घुमटी के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दो दोनों के शव इतने गए कि पोटली में समेटकर लाना पड़ा। इकलौता बेटा गौरव (18) इससे चंद घंटे पहले से लापता है, जिसे पुलिस रही है। आशंका है कि यह भी कोई अप्रत्याशित कदम न उठा लें।
अशोक के घर शोक • कॉलेज गई सैकंड ईयर की छात्रा इंटरकास्ट मैरिज कर सुरक्षा मांगने एसपी ऑफिस पहुंची, माता-पिता को पहचान तक नहीं
अशोक व्याम यहां सजी मंडी में आलू बेचते थे। सोमवार सुबह बेटी सेल कॉलेज जाने का कह कर घर से निकली थी। दोपहर को रोहित गोरी (सरगरा) पुत्र भंवरलाल नाम के अपने प्रेमी के साथ एसपी के समक्ष पेश हो गई। सुंदर नगर विस्तार में रहने वाले रोहित से परिचय कॉलेज में हुआ था एसपी को परिवाद में सेजल ने बताया कि उसने रोहित से शादी कर ली है, लेकिन अब उसे अपने माता-पिता से जान का खता है। सेजल बीए सैकंड ईयर की छात्रा है।
- बेटी : मां-बाप को अपनी इज्जत पसंद, मुझे रोहित
एसपी दफ्तर पहुंची सेल मात-पिता से खतरा बता रही थी और माता-पिता उसके सामने गिड़गिड़ा रहे थे। जब सेजल से पूछा कि इतने साल तक पढ़ा- लिखा कर बड़ा किया है तो उनसे कैसा खतरा कैसे हो सकता है? तो पलट कर दिया मेरे मां-बाप को अपनी इत पसंद है और मुझे रोहित इससे पहले मां-बाप ने एसपी कार्यालय में परिवाद में बैठी बेटी के सामने हाथ जोड़े। लेकिन प्रेमी के साथ बैठ मुस्कुरा रही सेजल ने यह कहते हुए अनसुना कर दिया कि मैं इनको नहीं जानती
बेटा: गौरव के दोनों फोन बंद हैं, पिता का सुसाइड नोट लायक बेटे को परेशान न करें
अशोक के लापता बेटे रोहित के दोनों फोन बंद हैं। पुलिस उसे तलाश रही है। अशोक व्यास की जेब में मिले सुसाइड नोट में लिखा है- मेरी बेटी ने कल सुबह किसी दूसरी जाति लड़के से लव मैरिज कर ली। बेटी के ऐसा कदम उठाने से आहत बेटा गौरव पर छोड़ कर चला गया, यह बहुत लायक है। उसे ईश्वर खूब तरक्की दी। मेरे भाई-भाभी और माला-साली से आशा करता हूं कि वे मेरे प्यारे बेटे का ध्यान रखें। हमारा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ रहेगा पुलिस-प्रशासन उसे परेशान नहीं करे।
मां संग आखिरी सेल्फीः यही मां रोते-रोते लौटी थी घर
यह यह आखिरी सेल्फी है, जो सेजल ने मां के साथ ली थी। पित अशोक के साथ मीना भी सेजल के अप्रत्यासि फैसले टूट चुकी थी। मंगलवार सुबह साढ़े 7 बजे पति के साथ किराए के मकान पर खला लगा फोन घर में ही छोड़ चली। बेटे गौर को बस में बैठा कहीं भेज दिया। डेढ़ घंटे बाद ही पति-पत्नी ने रेलवे गुमटी के पास जोधपुर से आ रही ट्रेन के आगे कूद गए
रिश्तेदार बोले- आखिरी दर्शन करने नहीं आई सेजल, बेटा भी लापता
अशोक व्यास का परिवार बिखर जाने की घटना से हर कोई अथाह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट पीएम जोशी, भाजपा नेता संजय ओझा, निद समेत काफी लोग मौरी के बाहर पहुंचे। पुलिस ने पीएम करा दोनों शव छोटे भाई दिनेश व्यास व उसके परिजनों को समाज के लोगों का कहना था कि माता-पिता की मौत की खबर सुनकर भी उनकी बेटी सेजान न तो मोर्चरी पर पहुंची और न ही घर पर अंतिम दर्शन करने आई दुखद संयोग यह रहा कि बेटा गौरव इस अनहोनी से पहले ही घर छोड़ चुका था।