राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी को लेकर विश्व हिंदू परिषद की देशव्यापी घर घर अक्षत निमंत्रण 1 से 15 जनवरी की योजना के तहत सोमवार को बालोतरा शहर के घर घर पूर्ण हुआ अक्षत वितरण । विहिप जिला मीडिया प्रभारी दौलत आर प्रजापत ने बताया की सोमवार को नंदनवन शाखा हाउसिंग बोर्ड के कार्यकर्ताओं ने अंतिम दिन सोमवार को जसोल फाटा ,और ज्योति बा फूले खेल मैदान के समीप अस्थाई रूप में रह रहे 20 झुपड़ पट्टी में अक्षत वितरण किया गया ।
दौलत आर प्रजापत ने बताया की अब 22 जनवरी को उत्सव मनाने की तैयारियों में जुटे है,घर घर राम भक्त ,विहिप का आह्वान हर घर आंगन में केसरिया और भगवान श्री राम और अवधपुरी के चित्र से सजे ध्वज को अपने घरों और दुकानों बाजारों में लगाएं ,प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम गली मोहल्ले के मुख्य मंदिरों में बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण सब मिलकर देखे ,घर घर प्रतिष्ठा की महा आरती के साथ साथ अपने अपने घरों में भी राम ज्योति जाग्रत कर आरती करे , स्वादिष्ट व्यंजन बनाए,भगवान को मेवे मिठाई का भोग लगाकर अपनी अपनी कॉलोनियों में बाटे
संध्या के समय हर घर आंगन में दीप प्रज्वलित करें
उत्सव की तैयारियों को लेकर पूरे शहर में लोगो के बीच बेहद उत्साह और 500 वर्ष की प्रतीक्षा और संघर्ष के परिणाम रूप में इस ऐतिहासिक समय के इंतजार के बाद बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्गो के बीच खुशी और उत्साह बना हुआ हे , शहर का मुख्य बाजार गौर का चौक नयापुरा , हर दुकान हर घर के आगे केसरिया पताकाओ से सजाया गया है ,घंटाघर बाजार ,नाश्ता गली में रंग बिरंगी रोशनी से विशेष सजावट की गई ।
शहर का छत्रियो का मोर्चा शहरवासियो के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है , बीडीओ पुल को केसरिया लाईटिंग और प्रत्येक दुकान और मोर्चा वीर बालाजी मंदिर को भी केसरिया ध्वज और रंग बिरंगी लाईटिंग से सजाया गया है , सांझ ढले अधेरा होते ही बीडीओ पुल से गुजरने वाले हर वाहन और इधर से गुजरने वाले शख्स आकर्षक रोशनी से सजे पुल ,शहर में प्रवेश पर लगे मुख्य द्वार के साथ अपनी अपनी फोटो लेते नजर आ रहे ,शहरवासियो और इधर से गुजरने वाले हर किसी के लिए मोर्चा की सजावट आकर्षक का केंद्र बनी हुई है ,वही शहर की हर गली ,मोहल्ले में घरों पर ध्वज ,और गलियों में केसरिया पताकाओं और रोशनी से सजावट में जुटा हुआ है ,शहर में चहूं और खुशी ,उत्साह के साथ साथ केसरिया ,भगवा ,धवज और पटकाओ से सजा नजर आ रहा है ।
विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले मगलवार से शहर के मुख्यत 3 स्थानों पर केसरिया ध्वज और पटकाए,और गले के दुप्पटे की स्टोर खोली जाएगी ,शहर के हनवंत भवन ,घंटाघर,खेड़ रोड़ नया जोनराज जी मंदिर ,इन स्थानों पर उचित मूल्य पर शहरवासियो को उपलब्ध होगी ।
शहर के मुख्यत निम्न 14 मंदिरों पर नगर परिषद प्रशासन द्वारा विशेष सजावट और प्रतिष्ठा महोत्सव का बड़ी स्क्रीन पर लाईव आयोजन दिखाया जायेगा ।जरखेशवर महादेव मंदिर वार्ड नं 42रतन विहार कॉलोनी,गोगाजी मंदिर आइनाथ गौ शाला ,नागेश्वर महादेव मंदिर वार्ड नंबर 45,पीपलेश्वर महादेव मंदिर वार्ड नंबर 20,भगतसिंह सभा स्थल के अंदर महादेव मंदिर,सोमनाथ महादेव मंदिर प्रथम रबारियों का टाका,त्यागी जी की कुटिया 3 तीसरी फाटक सिटी पार्क,बालाजी मंदिर नयापुरा, बाटेश्वर महादेव मंदिर छत्रियो का मोर्चा,हनुमान मंदिर वानर चौक,हनुमान बगेची समदड़ी रोड़, राघवदास आश्रम समदड़ी रोड़ ,नया चोंच मंदिर,इन मंदिरों पर प्रतिष्ठा का पूरा आयोजन और मंदिर की रोशनी की सजावट नगर परिषद द्वारा होगी ।
शहर के निम्न स्थानों पर भी अलग अलग होगा आयोजन ।
मुख्य बाजार गौर का चौक में प्रातः बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण,प्रातः 9 बजे सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन और आरती और प्रसादी वितरित।
मुख्य बाजार बालाजी मंदिर प्रातः श्रंगार भजन कीर्तन भोग आरती प्रसादी वितरित,शाम को 8 बजे सुंदर कांड पाठ का आयोजन ।
घंटाघर बाजार नाश्ता गली प्रातः पूजा आरती प्रसादी वितरण संध्या को दीप प्रज्वलित।
वनखंडी महादेव मंदिर दोपहर 1बजे भजन कीर्तन आरती 3 बजे 108 व्यंजन से बने अन्नकूट भोग और प्रसादी वितरित,
खेड़ सनातन तीर्थ स्थल पर 22 की शाम को दीप प्रज्वलित का आयोजन ।
प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर निम्न मंदिरों में चल रहा है राम नाम भजन कीर्तन 21तक अलग अलग मंदिरों में भजन मंडली द्वारा कीर्तन ,
नया चोंच मंदिर,मुख्य बाजार बालाजी मंदिर, मोहनराय जी मंदिर ,नरसिंह भगवान मंदिर, लालजी मंदिर,महालक्ष्मी मंदिर ,मोर्चा जॉनराज जी मंदिर ,खेड़ रोड़ जॉनराज जी मंदिर ।
आज मगलवार को नया चोंच मंदिर शाम 8 बजे संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन होगा ।
22 जनवरी को प्रत्येक स्थानों पर विश्व हिंदू परिषद,राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ,सनातन धर्म सभा समिति ,बजरंग दल के कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में रहेंगे ।