तांत्रिक लाल बाबा पर बाड़मेर पुलिस ने किया 25 हजार का इनाम घोषित
राजस्थान के बाड़मेर में नाबालिग से रेप के मामले में आरोपी तांत्रिक लाल बाबा 10 माह से फरार चल रहा है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके ठिकानों पर कई बार दबिश दी. पर वो हर बार पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब रहा. इस दौरान पुलिस ने तांत्रिक पर 25 हजार का इनाम घोषित किया और उसकी तलाश में इधर-उधर भटक रही है.
तांत्रिक लाल बाबा ने 10 माह पहले नाबालिग लड़की से रेप की घटना को अंजाम दिया था. जानकारी के मुताबिक आरोपी तांत्रिक पीड़िता के चाचा, चाची के घर आता था. आरोप है कि चाची पीड़िता को नशे की गोलियां देकर बेहोश कर देती थी. फिर लाल बाबा उसके साथ रेप करता था. नाबालिग गर्भवती ना हो इसके लिए उसे गोलियां भी दी जाती थीं. शादी के बाद जब पीड़िता प्रेगनेंट नहीं हुई तो डॉक्टरों ने जांच में खुलासा किया कि उसका पहले अबॉर्शन हो चुका है. इसलिए उसका गर्भ नहीं ठहर रहा है.
पुलिस थाना महिला में दर्ज प्रकरण में फरार अभियुक्त लालबाबा की गिरफ्तारी पर 25,000 रूपये के ईनाम की घोषणा @RajPoliceHelp @Igp_Jodhpur pic.twitter.com/mpXXIs4ZrG
— Barmer Police (@Barmer_Police) November 21, 2022
इसके बाद पीड़िता ने अपने पति के साथ महिला थाने पहुंचकर रेप के आरोपी लाल बाबा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. लेकिन 10 माह बीत जाने के बाद भी आरोपी लाल बाबा पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इस मामले पर बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 10 माह पूर्व दर्ज मामले में पीड़िता के बयान और मेडिकल करवाने के बाद आरोपी का जुर्म प्रमाणित हो चुका है.
पुलिस ने आरोपी की तलाश में उदयपुर, सिरोही में कई ठिकानों और जंगलों में भी दबिशें दी. लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस मुख्यालय की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. उसे पकड़ने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.