
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी रेल्वे जंक्शन पर औरंगाबाद की मशहूर यूट्यूबर बिंदास काव्या को जीआरपी ने ट्रेस कर लिया है. यूट्यूब पर लाखों फ़ॉलोअर्स का दिल जीतने वाली औरंगाबाद निवासी 16 साल की नाबालिग लड़की, पिता की डांट फटकार से नाराज होकर घर से बिना बताये 9 सितम्बर से गायब थी, जिसकी शिकायत उसके परिजनों ने औरंगाबाद के छावनी थाने में दर्ज कराई थी. सूचना मिलने पर इटारसी जीआरपी ने काव्या को कुशीनगर ट्रेन से बरामद कर उसके माता पिता के हवाले किया है.
#BindasKavya #YoutuberKavya #YoutuberBindasKavya #MadhyaPradesh #MP #ItarsiJunction #Maharashtra #Aurangabad #News #Hindi #HindiNews #LatestNews