समदड़ी लूणी नदी में हेलिकॉप्टर की लैंडिंग

लूणी नदी में हेलिकॉप्टर का लैंडिंग करने का प्रयास बना चर्चा का विषय 5-6 हेलीकॉप्टर काफी देर से आसमान में मंडराने रहे, अचानक 2 हेलीकॉप्टर लूनी नदी में लेंडिंग के लिए आए नीचे, नीचे आते देख आसपास के लोग...

MOX RATHORE

#समदड़ी : लूनी नदी में हेलीकॉप्टर लेंडिंग करने का मामला जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन के थे एयरक्राफ्ट, ट्रेनिंग के दौरान लुणी नदी में लेंडिंग कर तुरंत ही भरी थी उड़ान, ग्रामीणों ने कौतूहलवश हेलिकॉप्टर का बनाया था वीडियो, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने जुटाई थी जानकारी

Balotra News Photo

बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे के पास स्थित लूणी नदी में बुधवार को पांच से छः हेलिकॉप्टर का मंडराना व दो का लैंडिंग करना चर्चा का विषय बना हुआ हैं। जानकारी के मुताबिक समदड़ी के नजदीक लूणी नदी के ऊपर बुधवार को अचानक पांच से छः सेना के हेलीकॉप्टर काफी देर आसमान में मंडराने के बाद अचानक दो हेलीकॉप्टर लूनी नदी में लेंडिंग को लेकर नीचे आ गए और अचानक लेंडिग करने से पहले ही वापस उड़ान भर ली। इस तरह हेलीकॉप्टरों को नीचे आते देख आसपास के लोग भी हेलीकॉप्टरों को देखने उमड़ने लगे। साथ ही अचानक लेंडिग की सूचना को लेकर पुलिस व प्रशासन जानकारी लगाने में जुट गया हैं।

बताया जा रहा हैं कि इस तरह पहले भी सेना के हेलीकॉप्टर अभ्यास को लेकर जोधपुर से उड़ान भरने के बाद सीमावर्ती जिले बाड़मेर में आते जाते है। लूणी नदी में पिछली बार भी हेलीकॉप्टर उतारने का प्रयास किया था। इस बार भी उतारने का प्रयास किया मगर एकदम नीचे लाकर वापस उड़ान भर कर बाड़मेर की तरफ पांच से छ हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी जो लोगों के बीच कोतुहल का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा अलग- अलग बाते कही जा रही है वही अधिकारियों को इसको लेकर कोई सूचना नहीं थी

- Advertisement -
Ad imageAd image

वही समदड़ी तहसीलदार हनवंत सिंह देवड़ा थानाधिकारी दाऊद खान ने कहा की हमारे पास इसके संबध में कोई जानकारी नहीं हैं हो सकता है जोधपुर में सेना का युद्ध अभ्यास चल रहा है इसलिए नजदीक सीमावर्ती बाड़मेर जिले का समदड़ी क्षेत्र जोधपुर बोर्डर से सटा है। इसके लिए किसी कारण वंश हेलीकॉप्टरों को लेंडिग कराने का प्रयास किया हो और यह भी युद्धभ्यास का हिस्सा हो इसको लेकर प्रशासन व पुलिस जानकारी में जुटा हुआ है।

Share This Article
Follow:
is an Indian Artist, Web Developer , and Writer. Also known as Artist Mox Rathore and Mukesh Rathore.