
बालोतरा। समाज नशा मुक्त हो। युवा नशा नहीं करें और पर्यावरण संरक्षण का कार्य करें। इस उद्देश्य व भावना को लेकर भारत साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने जन जागरण को लेकर अनूठी पहल करने का निर्णय लिया है। इसे लेकर प्रदेशाध्यक्ष व श्री मठ कनाना महंत परशुराम गिरी ने 17 से 22 नवंबर तक बालोतरा क्षेत्र में समरसता संकल्प पदयात्रा आयोजन का निर्णय लिया है। यात्रा को लेकर महंत श्रद्धालुओं, ग्रामीणों के साथ क्षेत्र के गांव में पदयात्रा आमजन को नशा मुक्ति व समरसता का संदेश देंगे।
श्री मठ कनाना से 17 नवंबर सुबह समरसता संकल्प पदयात्रा प्रारंभ होगी। प्रदेशाध्यक्ष व महंत परशुराम गिरी के नेतृत्व में आयोजित यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीण भाग लेंगे। यात्रा के दौरान महंत गुजरने वाले गांव में ग्रामीणों को नशा मुक्ति का संदेश देंगे। नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए युवाओं को इसे नहीं करने का संकल्प दिलाएंगे। वही पर्यावरण रक्षा के लिए वह ग्रामीणों को अधिकाधिक पौधे लगाने वृक्षों की रक्षा करने का संदेश देंगे। इसके अलावा ऊंच-नीच का भेदभाव भूलकर सामाजिक समरसता के साथ जीवन जीने का भी संदेश देंगे। यात्रा के दौरान वह कनाना शीतला माता मंदिर, बाबा रामदेव मंदिर बिठूजा धाम, श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा, श्री माता रानी भटियाणी जसोल मंदिर, श्री जैन तीर्थ नाकोड़ा, श्री मेघ धारू मंदिर मेवा नगर, श्री खेड़ रणछोड़ तीर्थ, बालोतरा नगर भ्रमण, रणुजा धाम तीर्थ, राम मंदिर पचपदरा, शंभू नाथ का धूना कुड़ी, नागाणा राय मंदिर नागाणा धाम जाएंगे। इन तीर्थों पर आयोजित कार्यक्रम मैं भी मौजूद लोगों को नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता का संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान सुबह शाम भारत माता के पूजन व आरती के कार्यक्रम होंगे। रात्रि में सत्संग होगा। महंत की इस अनूठी पहल को लेकर क्षेत्र के लोगों में अधिक उत्साह है। इस पर वे यात्रा आयोजन की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गए हैं।यात्रा की पूर्णाहुति वाले दिन नागाणा में नंदलाल बाबाजी का बौद्धिक भी रहेगा।।