पचपदरा विधानसभा के लिए बजट में प्रमुख सौगाते

Media Desk

पचपदरा विधानसभा के लिए बजट में प्रमुख सौगाते

  1. कल्याणपुर व बालोतरा मुख्यालय पर
    सावित्री बाई फुले वाचनालय खुलेगा।
  2. ITI बालोतरा को सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में
    विकसित किया जाएगा।
  3. बालोतरा एवं कल्याणपुर मुख्यालय पर रा.उ.मा.वि. के चारों संकाय कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं कृषि संकाय सहित संचालन किया जाएगा।
  4. कल्याणपुर में अनुसूचित जाति (SC) बालक छात्रावास बनेगा। 5. बालोतरा में नवीन यूनानी पद्धति चिकित्सालय स्वीकृत ।
  5. बालोतरा में नवीन होम्योपैथीक पद्धति चिकित्सालय स्वीकृत ।
  6. बालोतरा में औद्योगिक ढांचे के सुदृढ़ीकरण हेतु बजट का प्रावधान। 8. बालोतरा- रामसीन मूंगड़ा- मूल की ढाणी- उमरलाई मोरड़ा- पिण्डारण ढाणी सांखला रणिया देशीपुरा-
    सवाला खिंचन देशीपुरा धवा तक 65 किमी दोहरी सड़क स्वीकृत ।
  7. ग्रामीण क्षेत्रों में 10 करोड़ की लागत से नॉन पेचेबल व मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण होगा।
  8. बालोतरा शहरी क्षेत्र में 35 किमी सड़कों का निर्माण होगा।
  9. मंडापुरा (पचपदरा ) एवं छतरियों का मोर्चा (बालोतरा में 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृत ।
  10. बालोतरा में अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय स्वीकृत ।
  11. कल्याणपुर मुख्यालय पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय स्वीकृत |
  12. पचपदरा में इंडेलपेड कन्टेनर डिपो की स्थापना होगी।
Balotra News Photo
Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team