अवैध हथियार रखने वाले अपराधी पुलिस हिरासत में बैठ रहे है ठरके से…

अपराधियों में विश्वास , पुलिस में भय

Julia Honkimäki
Balotra News Photo

बाड़मेर: राजस्थान पुलिस “ध्येय” उलटा प्रतीत होता जा रहा है पिछले कई महीनो से जिले में अवैध हथियारों से अपराधो की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है जिसकी रोकथाम के लिए बाड़मेर पुलिस के भी हाथ-पैर फुले हुए है इसी के बीच बाड़मेर पुलिस मुख्यालय से एक प्रेस नोट जारी किया जाता है जिसमे अवैध पिस्टल व दो जिन्दा कारतुस रखने के सम्बन्ध में एक आरोपी गिरफ्तार जाता है . प्रेस नोट में आरोपी की तस्वीर भी साझा की है जिसमे यह अपराधी कही से भी नहीं लग रहा है की इस अपराधी में कोई पुलिस का भय है आरोपी पुलिस हिरासत में ठरके से बैठ कर तस्वीरें खिचवाई जा रही है और धन्य हो पुलिस प्रशासन जो मीडिया में ऐसी तस्वीर साँझा कर रहे है ऐसे में हमारे समाज और जिले में क्या प्रभाव पड़ेगा और आम जनता कानून व्यवस्था पर कितना भरोषा कर सकती है

Share This Article
Follow:
CEO Balotra News