जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री से किया अनुरोध 

Media Desk

बालोतरा जन चेतना समिति संयोजक ओम बांठिया ने राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री से बालोतरा को जिला बनाने की अनुरोध किया है। बांठिया ने प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है कि बालोतरा को जिला बनाने के लिए गत कई वर्षों से सकारात्मक प्रयास चल रहे हैं हमारे विधायक श्री मदन प्रजापत द्वारा तो बालोतरा को जिला बनाने के लिए नंगे पैर लंबे समय से भीषण गर्मी के बावजूद चल रहे हैं, वर्षों की पुरानी मांग को तथा क्षेत्र के क्षेत्रफल, उपयोगिता एवं सारे मापदंडों के आधार को मध्य नजर रखते हुए तथा बालोतरा जिला बनाने की जो सकारात्मक रिपोर्ट गई है सभी विधायकों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से बालोतरा को जिला बनाने का विशेष अनुरोध किया जा रहा है हमें विश्वास है कि दीपावली से पूर्व बालोतरा जिला बनाने का आपके नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा बालोतरा को जिला बनाने से विशेष उपहार लाभ मिलेगा । टेक्सटाइल उद्योग के साथ ही रिफाइनरी तथा ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों का प्रमुख बालोतरा केंद्र आपसे विश्वास रखता है कि आप जन भावनाओं को अवश्य साकार कर हमें उचित न्याय प्रदान करेंगे।

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team