पंचायत समिति समदड़ी में राज्य सरकार द्वारा आयोजित विशेष ग्राम सभा में छोगाराम को पिछले एक वर्ष से रूकी पेंशन मिली।
छोगाराम शुक्रवार को करमावास में आयोजित प्रशासन गांवों की ओर अभियान में पधारे। उन्होंने अपनी मूल समस्या से उपस्थित विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायक को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि मेरी पेंशन पिछले 12 माह से बंद पड़ी है तथा मेरे जन आधार ई-केवाईसी नही हो पा रही है। मेरे परिवार के जो सदस्य है वो राजस्थान से बाहर निवास करते है। ई-केवाईसी नही होने के कारण मेरे पिछले 12 महिनो से पेशन बंद पड़ी हैं।
जिस पर विकास अधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए हाथो-हाथ जन आधार ई- केवाईसी करवाकर मेरी पेंशन चालू की। तथा मेरे जो 12 महिनो की पेंशन रूकी हुई थी, वो भी मेरे खाते में जमा हो गई।
उन्होंने कहा कि यह शिविर मेरे लिए एक वरदान से कम नही हैं, क्योकिं इस शिविर में एक ही छत के नीचे सभी अधिकारी मौजूद थे, और मेरा काम हाथो हाथ एक ही दिन में हो गया। आज मैं राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ लेकर मेरा जीवन व्यापन कर रहा हूं। यह शिविर मेरे लिए अपार खुशियां लेकर लाया और मै आज खुश हूं और राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं विधायक, प्रधान का आभार व्यक्त करता हूं।