शहर में युवाओं के लिए नहीं खेल मैदान:MLA ने दिया आश्वासन, कहा- हर संभवन प्रयास किया जाएगा

MOX RATHORE

शहर में युवाओं के लिए नहीं खेल मैदान:MLA ने दिया आश्वासन, कहाहर संभवन प्रयास किया जाएगा

Balotra News Photo
बालोतरा शहर के इतने बड़े क्षेत्र होने के बावजूद शहर में एक भी खेल मैदान नहीं है। खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने पचपदरा विधानसभा के विधायक मदन प्रजापत से मुलाकात कर खेल मैदान नहीं होने की समस्या से अवगत करवाया।
 
जिसमें कहा गया खेल से युवा शक्ति का सर्वांगीण विकास होगा। आगे जिला स्तर राज्य स्तर पर खेलने के लिए प्रेरणा मिलेगी। जिस पर विधायक प्रजापत ने भी सहमति जताते हुए आश्वासन दिया के राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहायता की जाएंगी। छगन जोगसन ने बताया की जीतमल हरीश कुमार विद्यालय नं. 2 के बीच में बहुत बड़ा मैदान है। जिसे शहर के बीचों बीच खेल मैदान बनाया जा सकता है। जो हर क्षेत्र हर वर्ग के लिए सुगम रहेगा। इस अवसर पर एजाज अली, छगन जोगसन, पंकज छाजेड़, दिनेश गुजराती, नरेश प्रजापत, कमलेश अग्रवाल, सुनील खारवाल, अमित खारवाल, अरिहंत चौपड़ा आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
is an Indian Artist, Web Developer , and Writer. Also known as Artist Mox Rathore and Mukesh Rathore.