Venkatesh की फिल्म ‘F3’ कॉमेडी का जबरदस्त डोज है फिल्म ‘F3’ का ट्रेलर, जानें कब देखने मिलेगी पूरी मूवी

MOX RATHORE

 

Contents
 Venkatesh की फिल्म ‘F3’ कॉमेडी का जबरदस्त डोज है फिल्म ‘F3’ का ट्रेलर, जानें कब देखने मिलेगी पूरी   मूवी साउथ सिनेमा (South Cinema) के दिग्गज कलाकार वैंकटेश (Venkatesh) काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘F3’ को लेकर चर्चा में बने हुए थे. हर जगह उनकी ही फिल्म के चर्चे थे. जब से इसकी शूटिंग शुरू हुई है तभी से फैंस इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब लोगों का इंतजार भी खत्म होता नजर आ रहा है. एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘F3’ का ट्रेलर वीडियो (F3 Trailer Video) रिलीज कर दिया गया है. इसका वीडियो में कॉमेडी का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिल रहा है. इसमें उनके साथ मेगा प्रिंस वरुण तेज (Varun Tej) भी लीड रोल में हैं. इसका ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया हैAnil Ravipudi द्वारा फिल्म ‘F3’ को डायरेक्ट किया गया है और इसे शीरिष द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है. 2 मिनट 32 सेकेंड के इस ट्रेलर वीडियो में अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट देखने के लिए मिल रहा है. इसका कहानी पैसों के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देगी. अनिल रविपुडी ने अपने लेखन और अभिनय से एंटरटेनिंग बना दिया है. इसमें एक्टर वैंकटेश रतौंधी से ग्रसित (रात में ना दिखने वाली बीमारी) होते हैं. वहीं, वरुण तेज को हकलाने की समस्या होती है, जो कि फिल्म में कॉमेडी में जान फूंक रहे हैं. इसमें एक मीडिल क्लास फैमिली को दिखाया गया है, जो अमीर बनने के सपने देखती है. तमन्ना और महरीन दोनों हीरोइनें बहनों का रोल प्ले कर रही हैं. दोनों को इसमें ट्रेडिशनल अवतार में देखा जा सकता है, जो कि बेहद प्यारी लग रही हैं. वहीं, ट्रेलर में एक्ट्रेस सोनल चौहान को ज्यादा स्पेस नहीं दिया गया है, उनकी छोटी सी झलक आपको देखने के लिए मिलेगी. फिल्म में उनकी स्पेशल अपीयरेंस हैफिल्म ‘F3’ के ट्रेलर वीडियो को खबर लिखे जाने तक महज कुछ ही देर में दो मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं वीडियो को करीब डेढ़ लाख लाइक्स भी मिल चुके हैं. इसी तरह से इनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही छाया हुआ है और इसे हर कोई पसंद कर रहा है. इनका वीडियो वायरल हो रहा है. अगर फिल्म की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें वरुण तेज, वेंकटेश के अलावा तमन्ना भाटिया, मेहरीन पीरजादा, राजेंद्र प्रसाद, सुनील, सोनल चौहान, पूजा हेगड़े (स्पेशल अपीयरेंस), मुरली शर्मा और वेनेला किशोर जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. वहीं, आपको मूवी 27 मई को सिनेमाघरों में देखने के लिए मिलेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Balotra News हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Balotra News हिंदी 

 Venkatesh की फिल्म ‘F3’ कॉमेडी का जबरदस्त डोज है फिल्म ‘F3’ का ट्रेलर, जानें कब देखने मिलेगी पूरी   मूवी

 

F3 Trailer: साउथ सिनेमा के स्टार एक्टर वैंकेटेश (Venkatesh) और मेगा प्रिंस वरुण तेज (Varun tej) की अपकमिंग फिल्म ‘F3’ का ट्रेलर वीडियो जारी कर दिया गया है. इसमें कॉमेडी का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिल रहा है. फिल्म में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का भी शानदार किरदार देखने के लिए मिल रहा है.
Balotra News Photo

साउथ सिनेमा (South Cinema) के दिग्गज कलाकार वैंकटेश (Venkatesh) काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘F3’ को लेकर चर्चा में बने हुए थे. हर जगह उनकी ही फिल्म के चर्चे थे. जब से इसकी शूटिंग शुरू हुई है तभी से फैंस इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब लोगों का इंतजार भी खत्म होता नजर आ रहा है. एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘F3’ का ट्रेलर वीडियो (F3 Trailer Video) रिलीज कर दिया गया है. इसका वीडियो में कॉमेडी का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिल रहा है. इसमें उनके साथ मेगा प्रिंस वरुण तेज (Varun Tej) भी लीड रोल में हैं. इसका ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है

Anil Ravipudi द्वारा फिल्म ‘F3’ को डायरेक्ट किया गया है और इसे शीरिष द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है. 

2 मिनट 32 सेकेंड के इस ट्रेलर वीडियो में अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट देखने के लिए मिल रहा है. इसका कहानी पैसों के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देगी. अनिल रविपुडी ने अपने लेखन और अभिनय से एंटरटेनिंग बना दिया है. इसमें एक्टर वैंकटेश रतौंधी से ग्रसित (रात में ना दिखने वाली बीमारी) होते हैं. वहीं, वरुण तेज को हकलाने की समस्या होती है, जो कि फिल्म में कॉमेडी में जान फूंक रहे हैं. इसमें एक मीडिल क्लास फैमिली को दिखाया गया है, जो अमीर बनने के सपने देखती है. तमन्ना और महरीन दोनों हीरोइनें बहनों का रोल प्ले कर रही हैं. दोनों को इसमें ट्रेडिशनल अवतार में देखा जा सकता है, जो कि बेहद प्यारी लग रही हैं. वहीं, ट्रेलर में एक्ट्रेस सोनल चौहान को ज्यादा स्पेस नहीं दिया गया है, उनकी छोटी सी झलक आपको देखने के लिए मिलेगी. फिल्म में उनकी स्पेशल अपीयरेंस है

फिल्म ‘F3’ के ट्रेलर वीडियो को खबर लिखे जाने तक महज कुछ ही देर में दो मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं वीडियो को करीब डेढ़ लाख लाइक्स भी मिल चुके हैं. इसी तरह से इनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही छाया हुआ है और इसे हर कोई पसंद कर रहा है. इनका वीडियो वायरल हो रहा है. अगर फिल्म की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें वरुण तेज, वेंकटेश के अलावा तमन्ना भाटिया, मेहरीन पीरजादा, राजेंद्र प्रसाद, सुनील, सोनल चौहान, पूजा हेगड़े (स्पेशल अपीयरेंस), मुरली शर्मा और वेनेला किशोर जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. वहीं, आपको मूवी 27 मई को सिनेमाघरों में देखने के लिए मिलेगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Balotra News हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Balotra News हिंदी 








Share This Article
Follow:
Mox Rathore is a dynamic professional known for his contributions to journalism, web development, art, and writing. As a news editor at Balotra News, he is committed to delivering accurate and impactful news. Additionally, he is the founder of MOX RATHORE WEB SOLUTIONS, providing innovative web development solutions. Beyond journalism and technology, Mox is also a passionate artist and writer, expressing creativity through various mediums. With a strong presence in media and digital innovation, he continues to make a mark in his field while staying rooted in his hometown, Balotra, Rajasthan.