
बालोतरा ज़िले के ढिढ़च गाँव से आने वाले शंकर पटेल ने इंटरनेट जगत में बहुत उपलब्धि हासिल की हैं यह संस्था मुख्य तौर पर सोशल मीडिया व आईटी जुड़े कार्य करती है
आदरणीय जोधपुर दरबार महाराजा गजसिंह जी हुकम उर्फ़ बावजी सा से हमारे कार्यों के परिपेक्ष में मिले प्रोत्साहन व आशीर्वाद को प्राप्त करके स्वयं को अभिभूत महसूस कर रहा हूँ। इतनी महान शख्सियत का पत्र प्राप्त होना मेरे लिए गौरव की बात है। आप हमारे मारवाड़ के मुकुट हैं और आप से आशीर्वाद के रूप में प्रशंसा पत्र मिलना मेरे लिए सम्मान व पुरस्कार के समान है। आपने हमारे कार्य की प्रगति की सराहना की है जो मेरे लिए एक अविस्मरणीय यात्रा की शुरुआत है। आपका प्रशंसा पत्र अमूल्य धरोहर के रूप में ताउम्र मेरे साथ प्रथम स्मृति के रूप में रहेगा। आपकी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद के लिए मैं और मेरी पूरी टीम आपका हृदय तल की अनंत गहराइयों से हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं









