आपसी संघर्ष में दो पक्षों में मारपीट: छोटी सी कहासुनी विवाद में खूनी संघर्ष

मारपीट में शामिल डॉक्टर ने सहयोगी डॉक्टरों व कर्मचारियों को परिवादी का इलाज नही करने का बनाया दबाव

Media Desk
खबर की सुर्खिया
  • देर रात बार-बार हॉर्न बजाने का विरोध करने पर हुआ विवाद नींद में सो रहे पत्रकार और उनके पिता पर किया जानलेवा हमला
  • भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर का अमानवीय चेहरा आया सामने राजकीय नाहटा अस्पताल के चिकित्सक गौतमचंद सुन्देशा ने गंभीर घायलों को दरकिनार करके अपने परिचित मरीजो को दिया VVIP ट्रीटमेंट
Balotra News Photo

बालोतरा। साकरणा वेरा के पास स्थित रेस्टोरेंट पर रात में गाड़ी के बार-बार हॉर्न बजाने को लेकर हुई कहासुनी में विवाद पैदा हो गया जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। पीड़ित पत्रकार के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पक्ष द्वारा पत्रकार सहित उसके पिता के साथ हमला किया गया, जिसमें हमला करने में राजकीय नाहटा अस्पताल के डॉक्टर गौतमचंद सुन्देशा (माली) भी शामिल था, साथ ही कांग्रेस नेता अमराराम माली ने पीड़ित परिवार को धमकी देते हुए कहा की पुलिस प्रशासन व अस्पताल मेरे अधीन कार्य करते है और हम जैसे मेडिकल रिपोर्ट बना कर देंगे वैसे ही पुलिस कार्रवाई करेगी। वहीं पीड़ित परिवार का राजकीय अस्पताल में कर्मचारी व डॉक्टरों द्वारा डॉक्टर गौतमचंद सुन्देशा के दबाव में ईलाज करने का भी पक्षपात सामने आ रहा हैं, साथ ही डॉक्टर गौतमचंद ने एलामिया धमकी देते हुए कहा की सीएमएचओ गजराज सिंह मेरे खास है आपको जहां शिकायत करनी है आप कर सकते है। वहीं रात्रि में ड्यूटी डॉक्टर कमल किशोर को भी इलाज के लिए मना कर इलाज नहीं करने का दबाव बनाया, वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस प्रशासन के सामने दूसरे पक्ष ने झड़प शुरू की, इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मूक दर्शक बना हुआ था, वहीं डॉक्टर सुन्देशा ने अपने परिजनों को रात्रि में कॉटेज वार्ड में शिफ्ट कर वीआईपी इलाज शुरू किया वहीं एक पक्ष का इलाज के नाम पर सिर्फ फॉर्मल्टी कर वार्ड में किया शिफ्ट।

Balotra News Photo

Share This Article
By Media Desk Media Team
Follow:
Balotra News Media Team