बालोतरा: अद्भुत परंपरा,बालोतरा पुलिस अधीक्षक के तबादले पर बालोतरा के पुलिसकर्मियों ने अलग अंदाज में विदा करते हुए एसपी कार्यालय से वाहन सहित धक्का देकर निकाला बाहर। बालोतरा में 4 फरवरी को हुए सड़क हादसे के बाद विवादों में आए बालोतरा के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर का सरकार के द्वारा 16 फरवरी को हुए 65 आईपीएस की तबादला सूची में उनका नाम भी शामिल था
16 फरवरी को जारी हुए तबादला सूची में शामिल होने के बाद, बालोतरा पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने 19 फरवरी को अपना पदभार छोड़ दिया। इस अवसर पर, पुलिसकर्मियों ने अद्भुत अंदाज में उन्हें विदाई दी।
विदाई का अद्भुत तरीका:
पुलिसकर्मियों ने एसपी हरिशंकर की गाड़ी को धक्का देकर पुलिस कार्यालय से बाहर निकाला। यह एक नई परंपरा की शुरुआत है, जिसके तहत तबादले पर जाने वाले अधिकारी को उनके ही विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस तरह विदाई देते हैं।
एसपी हरिशंकर का कार्यकाल:
एसपी हरिशंकर 4 फरवरी को हुए एक सड़क हादसे के बाद विवादों में आ गए थे। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद सरकार ने उन्हें तबादला सूची में शामिल किया था। आईपीएस हरिशंकर यादव मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। यह बालोतरा के प्रथम पुलिस अधीक्षक ओएसडी के रूप में 07 जून 2023 नियुक्त हुए थे फिर बालोतरा जिले की स्थापना के बाद उन्हें 07 अगस्त 2023 में पुलिस अधीक्षक का पद दिया गया और 16 फरवरी को जारी हुए तबादला सूची में उनका तबादला बालोतरा के पड़ोसी जिले सांचौर में हो गया
इस घटना का लोगों पर प्रभाव:
आम जनता ने कहा की : यह कैसी परंपरा ?, बालोतरा पुलिस अधीक्षक के तबादले पर गाड़ी के धक्के देकर उनके ही अधिकारियों ने कार्यालय परिसर के बाहर निकाल दिया , और कहा की ये सम्मान दे रहे है या बेज्जती कर रहे है