इटारसी रेल्वे स्टेशन पर मिली घर से फरार बिंदास काव्या

MOX RATHORE
Balotra News Photo

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी रेल्वे जंक्शन पर औरंगाबाद की मशहूर यूट्यूबर बिंदास काव्या को जीआरपी ने ट्रेस कर लिया है. यूट्यूब पर लाखों फ़ॉलोअर्स का दिल जीतने वाली औरंगाबाद निवासी 16 साल की नाबालिग लड़की, पिता की डांट फटकार से नाराज होकर घर से बिना बताये 9 सितम्बर से गायब थी, जिसकी शिकायत उसके परिजनों ने औरंगाबाद के छावनी थाने में दर्ज कराई थी. सूचना मिलने पर इटारसी जीआरपी ने काव्या को कुशीनगर ट्रेन से बरामद कर उसके माता पिता के हवाले किया है.

#BindasKavya #YoutuberKavya #YoutuberBindasKavya #MadhyaPradesh #MP #ItarsiJunction #Maharashtra #Aurangabad #News #Hindi #HindiNews #LatestNews

Share This Article
Follow:
is an Indian Artist, Web Developer , and Writer. Also known as Artist Mox Rathore and Mukesh Rathore.